20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : नरसिंहगढ़ के मोटर में खराबी से 300 घरों में जलापूर्ति ठप

नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना के मोटर में खराबी आने से शनिवार को 300 उपभोक्ता परेशान रहे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम पंप ऑपरेटर की तबीयत बिगड़ गयी थी.

धालभूमगढ़.

नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना के मोटर में खराबी आने से शनिवार को 300 उपभोक्ता परेशान रहे. ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम पंप ऑपरेटर की तबीयत बिगड़ गयी थी. उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. शनिवार की सुबह दूसरे ऑपरेटर ने मोटर चलाया, तो जलापूर्ति नहीं हुई. आनन-फानन में मुखिया बिलासी सिंह के निर्देश पर मिस्त्री ने मोटर को बाहर निकाल कर जांच की. पता चला कि उसका सॉफ्ट टूट गया था. एक अतिरिक्त मोटर बनकर तैयार था. तत्काल उसे बहरागोड़ा से मंगवा कर लगाने का काम शुरू किया गया.

देर रात तक जलापूर्ति बहाल करने की तैयारी

मुखिया बिलासी सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा के साथ-साथ त्योहार के समय में लोगों को पेयजल की दिक्कत न हो, इसलिए अतिरिक्त मोटर को तैयार रखा गया था. तत्काल उसे मंगाकर लगाने का काम शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि देर रात तक हर हाल में जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

पानी के लिए दिनभर परेशान रहे उपभोक्ता

ज्ञात हो कि नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना से लगभग 300 उपभोक्ताओं को जलापूर्ति होती है. मोटर खराब होने से दिनभर लोग पेयजल के लिए भटकते रहे. मुखिया ने कहा कि जो मोटर खराब है, उसे मिस्त्री के पास भेज दिया जायेगा. विश्वकर्मा पूजा के बाद मरम्मत होकर आपात स्थिति के लिए तैयार रहेगा. मौके पर सुजीत दे, टेकचंद मित्तल, अंजय अग्रवाल, नौशाद अहमद, पट्टू साव, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel