गालूडीह. घाटशिला-गालूडीह के बीच जगन्नाथपुर के पास एनएच-18 पर शुक्रवार की दोपहर चावल लदा 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, वाहन पलटते ही ग्रामीण चावल लूटने लगे. जिसे जितना हाथ लगा, वे चावल की बोरी लेकर चलते बने. जानकारी के अनुसार, 407 वाहन (जेएच 05 बीएन/ 4918) चावल लेकर चाकुलिया राशन मिल से सरायकेला जा रहा था. इसी क्रम में जगन्नाथपुर के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची. घटनास्थल घाटशिला थाना क्षेत्र के अधीन थी. घाटशिला पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले चालक फरार था. पुलिस के पहुंचने के बाद चावल लूट बंद हुई. इधर, ट्रक के पलटने से तिरपाल फट गया, जिससे चावल की कई बोरियां भीग गयीं.
खड़े ट्रक से टकराया टैंकर, स्टीयरिंग में फंसा चालक
बहरागोड़ा में एनएच- 18 पर झरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम खड़े ट्रक से गैस टैंकर टकरा गया. दुर्घटना में गैस टैंकर चालक बिहार के गयाजी निवासी गौतम बुद्ध कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर लेकर जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहा था. सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे धक्का मार दिया. चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दलबल के साथ पहुंचे. क्रेन की सहायता से चालक को बाहर निकाला गया. चालक को इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर इलाज जारी है.बड़ामारा में पुलिया के नीचे पानी में मिला नवजात का शव
चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत स्थित बड़ामारा गांव में गुरुवार की रात चाकुलिया पुलिस ने पुलिया के नीचे पानी से नवजात का शव बरामद किया. जानकारी मिली कि दो-तीन दिन पहले किसी ने रात में बड़ामारा-चिंगड़ा मार्ग पर स्थित पुलिया से पानी में नवजात को फेंक दिया था. गुरुवार को ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. गुरुवार की रात लगभग 11 बजे थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे. शिशु बालक (लड़का) के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

