घाटशिला. बारिश के दिनों में फूलडुंगरी और गोपालपुर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों, राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. घाटशिला रेंज कार्यालय के पास हालात और भी बदतर हैं, जहां बारिश के दौरान यह इलाका टापू जैसा नजर आता है. स्थानीय दुकानदार अस्थायी रूप से मिट्टी और डस्ट डालकर जल का बहाव रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन समस्या का अबतक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है.
कई बार अवगत कराने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस पहल नहीं की गयी है. गोपालपुर मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिन्हें बार-बार डस्ट और गिट्टी डालकर अस्थायी रूप से भरा जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क और नालियों का स्थायी निर्माण नहीं होगा, तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
– फूलडुंगरी मुख्य पथ से विभूति संस्कृति संसद तक नाली का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. इसे लेकर ग्रामसभा कर संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
-राजेश हेंब्रम
, ग्राम प्रधान, पावड़ा गांव– यह मुख्य सड़क है, जहां से अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कई बार अंचल और प्रखंड कार्यालय को इसकी जानकारी दी जा चुकी है.-हबलू दास
, फूलडुंगरी निवासी– मुख्य सड़क के किनारे जलजमाव के कारण आमजन परेशान हैं. इस मार्ग से पदाधिकारी और प्रतिनिधि रोज गुजरते हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी.
-कार्तिक दास
, फूलडुंगरी निवासी– बरसात में घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है. कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.-गोपी दास,
फूलडुंगरी निवासी– हाल ही में सड़क की मरम्मत हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में टूट गयी. यह सड़क कई राज्यों को जोड़ती है और निरंतर यातायात चलता है. स्थायी समाधान जरूरी है, नहीं तो हर साल समस्या बढ़ेगी.
-रामचंद्र शर्मा
, पावड़ा निवासीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

