डुमरिया. डुमरिया के केंदुआ गांव स्थित कजरीकोचा सबर टोला में पिछले छह माह से ट्रांसफॉर्मर और जलमीनार खराब हैं. भाजपा नेता टुकाई मरांडी ने बताया कि लगभग 20-25 सबर परिवार बिना बिजली और साफ पानी के जीवन यापन करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि विभाग को आम जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है. ट्रांसफॉर्मर तब तक नहीं बदलेगा, जब तक पैरवी नहीं होगी. सांसद से संपर्क कर अगले 10 दिन में ट्रांसफॉर्मर लगाने और जलमीनार दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, झामुमो नेता उदय मुर्मू भी तीन माह से ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग कर रहे हैं. एक सप्ताह में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

