नरवा. यूसिल परमाणु ऊर्जा विभाग की एक छोटी सी इकाई है. परमाणु ऊर्जा के लिए यूरेनियम खनन व प्रोसेसिंग कर देश की ऊर्जा के क्षेत्र में यूसिल का महत्वपूर्ण योगदान है. यह बातें शनिवार को यूसिल नरवा पहाड़ माइंस के सूचना केंद्र में आयोजित डीएइ के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि मनोरंजन माहली बोल रहे थे. उन्होंने सरकारी स्कूल उउवि राजदोहा व परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा के बच्चों को डीएइ की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में डीएइ की कई इकाइयां हैं, जो अनुसंधान औद्योगिक उत्पादन और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम शामिल है. इनमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र, राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र और परमाणु खनिज अन्वेषण व अनुसंधान केंद्र शामिल है. इसके अलावा डीएइ में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी शामिल हैं. इसके अलावे उन्होंने ऊर्जा के प्रकार की भी जानकारी दी. मौके पर उप महाप्रबंधक मनोरंजन माहली, सह संयोजक डॉ पीके अधिकारी, अपर प्रबंधक कार्मिक एसआर हेंब्रम, भाभा परमाणु ऊर्जा विभाग के डॉ सर्जन सिंह, एमके सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

