गालूडीह. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना और आत्मा के तत्वावधान में गुरुवार को उलदा पंचायत भवन में कृषक गोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. गोष्ठी में पंचायत के सैकड़ों किसान शामिल हुए. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारीसाई के सह निदेशक एन सलाम ने किसानों को गेहूं में लगने वाली बीमारियों व कीट के बारे में बताया. वहीं, वैज्ञानिक तरीके से बागवानी करने की जानकारी दी. दलहन व तेलहन के पौधों में लगने वाले कीट के उपचार पर भी चर्चा हुई. किसानों को कम लागत में अच्छी फसल तथा योजनाओं का लाभ लेने के बारे में जानकारी दी गयी. किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति के मुताबिक उर्वरक (खाद) का उपयोग करने की सलाह दी गयी. अत्यधिक रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है. मौके पर बीटीएम ब्रजेश कुमार, बीएओ अमर पांडेय, एटीएम शशिकला महतो, मुखिया लाल मोहन सिंह, पंसस नगेन महतो, भूतनाथ हांसदा समेत अनेक किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है