पटमदा.
चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थानांतर्गत चुनचुड़िया गांव के जामडीह टोला के पास गुरुवार की सुबह 11:30 बजे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड स्थित बेलडीह निवासी धनंजय दास के रूप में हुई. वहीं, घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर बंगाल की ओर फरार हो गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. नीमडीह पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनंजय दास अपनी पत्नी व बच्चे को लाने अपनी ससुराल बागमुंडी (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) के जिलिंग गांव जा रहा था. पत्नी और बच्चे उसका इंतजार कर रहे थे. इस दौरान जामडीह के पास तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने धनंजय को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. फोन पर सूचना मिलने के बाद उसके ससुर उसकी पत्नी व बच्चे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने किसी तरह उन्हें संभाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

