घाटशिला. मऊभंडार शिव मंदिर बजरंग परिषद में मंगलवार को अखाड़ा पूजन संपन्न हुआ. राम नवमी से पूर्व पारंपरिक रूप से अस्त्र-शस्त्र की विधिवत पूजा की गयी. इसके साथ अभ्यास का शुभारंभ हुआ. पुजारी उमेश पांडेय ने पूजा की. इसके बाद बजरंग बली का ध्वज गाड़ा गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भगवान श्रीराम की आराधना हुई. आरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कमेटी के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव व उस्ताद शेखर रेवानी ने पारंपरिक लाठी खेल का प्रदर्शन किया. कमेटी के अन्य सदस्यों ने भी लाठी खेल का प्रदर्शन किया.
मौके पर कमेटी के महासचिव प्रकाश जायसवाल, सहायक उस्ताद सह संयुक्त सचिव मंतोष मंडल, एनके राय, उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, अखाड़ा जुलूस कोऑर्डिनेटर किशन नमाता, सह सचिव ब्रजेश सिंह, जमुना दास पटेल, अशोक हलदार, शंकर पाल, सोमेन सीट, कन्हैया शर्मा, राजीव कुमार, संजय कुमार, अशोक सिंह, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा, अनिमेष जायसवाल, शुभम शर्मा, रोहित शर्मा, प्रियांशु चौधरी, शुभम शर्मा, श्याम करवा, बंटी रवानी, करण करूवा, विवेक रवानी, बजरंगी करूवा, अमित कुमार, सोल्जर मुखी आदि उपस्थित थे.चाकुलिया में रामनवमी जुलूस छह को, दिनेश सिंह बने संयोजक
चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को रामनवमी झंडा जुलूस को लेकर आमसभा हुई. राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में में सर्वसम्मति से दिनेश सिंह को संयोजक चुना गया. वहीं, संजय दास, विक्रम सिंह चौहान व संदीप चंद को सह संयोजक चुना गया. कार्यकारी सदस्य के तौर पर शुभम दास, अरविंद सिंह, पवन सिंह, समीर नाथ, दीपक सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, रत्नेश कुमार, प्रियांशु राय, रोहित पति, संजय सिंह, चंदन सीट, मुन्ना भारती, राजेश नमाता, बलराम दास, राणा गोप आदि चुने गये. छह अप्रैल की शाम चार बजे नागा बाबा मंदिर परिसर से नया बाजार गौशाला होते हुए बिरसा चौक तक रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर रवींद्रनाथ मिश्रा, अशोक पति, दिलीप पति, जगन्नाथ महतो, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है