18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समाज के लोग शिक्षा, कला व संस्कृति को बचाने पर ध्यान दें : विधायक

पोटका. जानमडीह में तीन दिवसीय बोछोर मुड़ी बुरुबोंगा आर पोरोब का शुभारंभ

पोटका .पोटका प्रखंड के जानमडीह गांव में पूजा समिति की ओर से तीन दिवसीय वार्षिक बोछोर मुड़ी बुरुबोंगा आर पोरोब-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से हुआ. गांव में माघबुरु पूजा के बाद माघबुरु नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में झारखंड व ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों से 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार व विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राइबल आइडेंटिटी मैनेजर शिव शंकर कांडेयांग उपस्थित थे.

कला व संस्कृति जीवन का एक अभिन्न हिस्सा : विधायक

विधायक संजीव ने कहा आदिवासी समाज में कला व संस्कृति जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, जिससे हमारी पहचान बनती है. जानमडीह आदिवासी भूमिज बहुल गांव है, जो गांव सामाजिक मामले में काफी जागरूक गांव रहा है. गांव एक केंद्र बिंदु बनकर आसपास के गांव को भी सामाजिक मामले में जागरूक करे, वे सहयोग के लिये तैयार हैं. इस तरह के आयोजन से हमारी कला, संस्कृति जीवित रहेगी.

समाज के लोग शिक्षा पर भी ध्यान दें और अपने घर के बच्चों को अवश्य पढ़ायें, इसमें बेटियों को भी समान भागीदारी दें.

समाज के विकास में सहयोग कर रही सरकार, लाभ लें

विधायक ने कहा झारखंड सरकार आदिवासी समाज के विकास के साथ-साथ शिक्षा के मामले में काफी सहयोग कर रही है, जिसका लाभ समाज के लोग ले सकते हैं. वहीं, विधायक ने जानमडीह चौक में भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा की.

इन टीमों ने लिया भाग

बायांगबील, आतेझारी, फुलझारी, दामुडीह, जोशपुर, गोमियासाई, देवली, बड़ा सिगदी, झुलान, धतकीडीह, अंतुसाई, नादिधिपा, आनंदपुर, जामपानी, दुन्दु, खड़ियासाई, दुबलाबेडा, रुगडिसाई, डुमर व कावराडीह .

ये थे मौजूद

मुखिया कालीपद सरदार, टीएसएफ के ट्राइबल आइडेंटिटी मैनेजर आनंद बोईपाई, बिरेन तियु, रितेश टुडू, अजिंक्य बिरुआ, देवराज मुंडा, सालखन मुर्मू, पंसस रघुनाथ सरदार, ग्राम प्रधान बुगनु सरदार, संजय सरदार, मनीष सरदार, कालिदास सरदार, सुभाष सरदार, दिनेश सरदार, विकास सरदार, दीपक सरदार, बिहारीलाल सरदार, मनोरंजन सरदार, मधु सरदार, कमल सरदार, भोला सरदार, राजेश सरदार, घनीराम सरदार, मिल्स सरदार, राजेन सरदार, राजू सरदार, मंजीत सरदार, मिशाल सरदार, बिमल सरदार, कल्पना सरदार, भूमिका सरदार, राइम्यूनि सरदार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel