घाटशिला.
घाटशिला विधान सभा उपचुनाव के महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने रविवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायी. गुड़ाबांदा की सिंहपुरा पंचायत स्थित चाकशोल गांव में माझी बाबा और ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक में वे शामिल हुए. बैठक में गांव के विकास, एकता और संगठन की मजबूती पर चर्चा की. सभी उपस्थित ग्रामीणों और नेताओं ने एकजुट होकर कार्य करने और जीत दिलाने का संकल्प लिया. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू के नेतृत्व में प्रखंड के सभी नेता-कार्यकर्ता के साथ जगदीश भकत, कालीपद गोराई, गुड़ाबांदा जोन प्रभारी शैलेंद्र बास्के, डिबा हांसदा समेत सभी मांझी बाबा उपस्थित थे. यहां से खड़िकाशोल गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में गांव के विकास, शिक्षा, जल-स्वच्छता, सड़क निर्माण तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई.ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपने क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. बैठक में सभी ने अपने सुझाव साझा किए. काशियाबेड़ा भी सोमेश सोरेन पहुंचे. यहां मुखिया सुमित्रा बास्के, मांझी बाबा, वरिष्ठ नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, शैलेंद्र बास्के, सोनाराम सोरेन, सामू बाडरा, पूर्व मुखिया हाबाय बास्के, पंचायत अध्यक्ष सोमाय टुडू, सचिव गोपीनाथ बास्के, राजेश सोरेन, रामजीत मुर्मू आदि उपस्थित थे. बैठक में गांव के विकास, एकता, सामाजिक समरसता और आने वाले चुनाव को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई. माझी बाबा ने सभी ग्रामीणों से संगठन को मजबूत करने और सामूहिक सहयोग से आगे बढ़ने का आह्वान किया. सोमेश सोरेन ने कहा यह सीट बाबा रामदास सोरेन की थी और रहेगी. यह चुनाव बाबा रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

