पोटका. भाजपाइयों ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआइ जांच और रिम्स-2 के नाम पर किसानों से ली गयी जमीन को वापस करने की मांग पर गुरुवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण मुंडा को ज्ञापन सौंपा. मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने आरोप लगाया कि झारखंड में वर्तमान सरकार के दौरान “जंगल राज ” की स्थिति है. रोजाना लूट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. निर्दोष लोगों को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा रहा है. पुलिस केवल वाहन चेकिंग के नाम पर जनता को परेशान कर रही है. सरकार रिम्स-2 परियोजना के बहाने आदिवासियों को जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रही है. जबकि मौजूदा अस्पतालों में डॉक्टर और स्टाफ की भारी कमी के कारण मरीज परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा आगे भी उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, भाजपा नेता गणेश सरदार, मनोज सरदार, उपेंद्र नाथ सरदार, चंद्रशेखर गुप्ता, होपना महाली समेत आदि उपस्थित थे.
रिम्स टू के लिए ली गयी जमीन लौटाये राज्य सरकार
पटमदा और कमलपुर भाजपा मंडल ने गुरुवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व पटमदा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल ने किया. विरोध के दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. भाजपा महानगर के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो ने आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासी सरकार होने के बावजूद आदिवासी सुरक्षित नहीं है. सूर्या हांसदा हत्याकांड को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए इसे सरकारी षड्यंत्र कहा. कहा कि सूर्या हांसदा हमेशा आदिवासियों के हक की आवाज उठाते थे. आरोप लगाया कि नगड़ी में रिम्स-2 के नाम पर आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. राज्य सरकार पर जल, जंगल, जमीन की लूट और भ्रष्टाचार का आरोप, जहां “ब्लॉक, अंचल, थाना में बिना पैसा काम नहीं हो रहा है “. मांग की कि सूर्या हांसदा हत्या की सीबीआई जांच करायी जाये. प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रदीप महतो, प्रदीप बेसरा, संदीप मिश्रा, बासुदेव मंडल, मंटु चरण दत्त, शरत सिंह सरदार, कृपसिंधु महतो, प्रधान महतो, निरंजन रजक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

