डुमरिया. डुमरिया में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा और पुलिस के खिलाफ रोष है. गुरुवार की रात खैरबनी पंचायत भवन और सालगाडीह स्कूल में चोरी हो गयी. लोगों का कहना है कि यह संगठित गिरोह का काम है. खैरबनी पंचायत भवन का ताला तोड़कर एचपी कंपनी के दो डेस्कटॉप, दो प्रिंटर, एक कंप्यूटर, सीसीटीवी मॉनीटर व कैलकुलेटर ले गये. पंचायत सचिव रोहित मुर्मू ने मुखिया सुरेंद्र नाथ हेंब्रम को जानकारी देने के बाद डुमरिया थाना में शिकायत दर्ज करायी. दूसरी ओर चोरों ने सालगाडीह ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ स्कूल का ताला तोड़कर दो बैटरी, कैरम बोर्ड और अन्य सामग्री चोरी कर ली. घटना की लिखित सूचना थाने को शुक्रवार तक नहीं दी गयी थी. इसके पहले अष्टकोशी प्लस टू उवि भालुकपातड़ा, प्रोजेक्ट उवि आस्ताकवाली, उउवि नरसिंहबहाल में चोरी हो चुकी है. इसी माह भालुकपातड़ा और पलाशबनी में जेसीबी से बैटरी चोरी की शिकायत हुई है. अब तक चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ, न चोर पकड़े गये. डुमरिया क्षेत्र में अजनबी लोगों की गतिविधियों के बढ़ने की सूचना मिल रही है, जिससे गिरोह के बाहरी होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

