घाटशिला. घाटशिला अंचल कार्यालय अंतर्गत हल्का संख्या-5 के सुसनीजोबनी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को भूमि अतिक्रमण और सरकारी रास्ता रोके जाने के विरोध में घाटशिला सीओ निशांत अंबर को ज्ञापन सौंपा. आरोप है कि रास्ते पर अवैध रूप से मकान बनाकर करीब 6 फीट जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. इससे ग्रामीणों को अपनी रैयती जमीन तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों ने सीओ से जांच कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी है. मौके पर संसाधन नामाता, गणेश दास, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

