East Singhbhum News : जीरो किमी गांव के बेरोजगारों को प्राथमिकता मिले
25 Jan, 2026 12:15 am
विज्ञापन

मुसाबनी के बीडीओ से मिले केंदाडीह और तेरंगा के ग्रामीण
विज्ञापन
मुसाबनी.
केंदाडीह माइंस के जीरो किमी गांव केंदाडीह एवं तेरंगा के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ सह सीओ पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें केंदाडीह की बहाली में जीरो किमी क्षेत्र के विस्थापित एवं प्रभावितों को माइंस में प्राथमिकता देने की मांग की गयी. ग्रामीणों के अनुसार वे केंदाडीह माइंस एवं तेरंगा गांव के बीच स्थित हैं. ऐसे में बहाली में इन गांवों के बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र के गांव जो माइंस के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए हैं. उनकी भी माइंस में बहाली में भागीदारी होनी चाहिए. साथ ही प्रशासन माइंस क्षेत्र के सभी गांव के ग्राम प्रधानों, वनाधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिवों के साथ बैठक कर केंदाडीह माइंस को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पहल करे.बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को पहल करने की बात कही
बीडीओ पवन कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बात कर आवश्यक पहल की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में तेरंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन, केंदाडीह के ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, ग्राम प्रधान रामदास सोरेन, शिवराज सोरेन, सुभाष लोहार, बीजू सोरेन, पंसस दुली रानी सोरेन, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष कन्हाई सिंह, सचिव शैलेंद्र सोरेन, उत्तम माझी, दिलीप रजक के अलावे गुरुचरण रजवाड़, मितेश चंद्र हांसदा, पंचानंद दास, हरे कृष्णा मुर्मू, गोपाल सोरेन, रसराज दास, उत्तम नारायण देव, हेमंत राजवार, शांतनु रजवाड़, गौरांग सिंहदेव, आनंद राजवार, शंकर किस्कू, आनंद बेहरा, विश्वनाथ सोरेन, चंद सोरेन विजय राजवार, छान्नू हांसदा, सुशील सोरेन, कालीदास मार्डी, देवराज सोरेन, संजीव हांसदा, मनसा राम हांसदा, दिकू हांसदा, परमेश्वर सोरेन आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




