पोटका.
पोटका क्षेत्र के हाता बिरसा चौक पर बुधवार की रात ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलट गया और सड़क किनारे स्थित फल दुकान में घुस गया. इससे दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है. घटना बुधवार की रात 1 बजे की है. बताया जा रहा कि ओडिशा की ओर से आयरन ओर से लदा ट्रक जमशेदपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान हाता चौक पर जादूगोड़ा की ओर से आ रहे कोयला लदा ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद ट्रेलर बीच सड़क पर पलट गया और अनियंत्रित होकर मनीष की फल दुकान में जा घुसा. इसमें दुकानदार काफी नुकसान हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर पलटे ट्रेलर को हटवाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर मनीष ने प्रशासन से दुकान में हुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा वाहन मालिक से दिलवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

