मुसाबनी. मुसाबनी अंचल के चौकीदारों का वेतन भुगतान पिछले कई माह से लंबित रहने के कारण वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. अंचल के करीब आधा दर्जन पुराने चौकीदारों को चार माह से, जबकि नवनियुक्त 22 चौकीदारों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. समय पर वेतन नहीं मिलने से चौकीदारों के परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. चौकीदारों ने मकर पर्व से पहले बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की है. उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने की स्थिति में मकर पर्व कैसे मनाया जाएगा, समझ से परे है. यदि मकर से पूर्व वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो इस वर्ष त्योहार फीका पड़ जायेगा. वेतन लंबित रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और समय पर स्कूल व ट्यूशन फीस जमा नहीं हो पा रही है. दुकानदार भी अब उधार देने में कतराने लगे हैं, जिससे संकट और गहरा गया है. बीमार पड़ने की स्थिति में इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था को लेकर भी चिंता बनी हुई है. चौकीदारों ने मकर से पूर्व ही लंबित वेतन भुगतान की मांग दोहरायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

