घाटशिला. घाटशिला प्रखंड और अंचल कार्यालय के साथ कई महत्वपूर्ण सरकारी विभाग बीते कई वर्षों से नियमित पदाधिकारी के बिना केवल प्रभार के आधार पर संचालित हो रहे हैं. प्रखंड कार्यालय की जिम्मेदारी महिला बीडीओ यूनिका शर्मा के पास है, जबकि अंचल कार्यालय का संचालन महिला सीओ निशांत अंबर कर रही हैं. दोनों पदाधिकारी अपने स्तर से कार्यों को निष्पादित करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन एक साथ कई विभागों का प्रभार होने के कारण व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है. घाटशिला प्रखंड में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), श्रम पदाधिकारी, बीपीआरओ, आपूर्ति पदाधिकारी जैसे अहम पद लंबे समय से रिक्त हैं और सभी विभाग प्रभार के सहारे चल रहे हैं. विशेष रूप से कृषि पदाधिकारी का पद पिछले एक दशक से अधिक समय से खाली है और यह विभाग भी प्रभार में ही संचालित हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही पदाधिकारी पर कई विभागों की जिम्मेदारी होने के कारण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाता. इससे प्रखंड और अंचल कार्यालय आने वाले आम लोगों की समस्याओं का समाधान भी समय पर नहीं हो पाता. विशेषकर जमीन, राशन, कृषि, श्रम और सामाजिक कल्याण से जुड़े मामलों में लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. सूत्रों के अनुसार जिला और अनुमंडल स्तर को प्रभार में चल रहे विभागों की स्थिति की जानकारी होने के बावजूद अब तक नियमित पदस्थापन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. इस कारण व्यवस्था लंबे समय से केवल प्रभार आधारित ही चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

