मुसाबनी. ढाई साल की सिनी कुमारी की दायीं आंख बाहर निकल गयी है. आंख से लगातार पानी निकलने व पीड़ा के कारण रातभर सो नहीं पाती है. गरीबी से विवश पिता इलाज नहीं करा पा रहा है. वह झाड़-फूंक के भरोसे है. उक्त मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड स्थित पारुलिया पंचायत के श्रीमतडीह गांव का है. बच्ची आंख की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. उचित इलाज के अभाव में बीमारी बढ़ती जा रही है. सिनी के पिता बेंगलुरु में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. बेटी की बीमारी के कारण मजदूरी करने नहीं जा पा रहे हैं. परिवार के समक्ष आर्थिक संकट है. सिनी की मां बसंती व परिजन चिंतित हैं.
बड़े अस्पताल में ऑपरेशन की सलाह दी है डॉक्टर ने:
बसंती ने बताया कि दो माह पहले सिनी की आंख लाल होकर सूज गयी. डुमरिया सीएचसी में इलाज कराया, लेकिन लाभ नहीं हुआ. झाड़- फूंक व पूजा-पाठ कराया. पिछले दिनों किसी तरह पैसे जुगाड़ कर जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने किसी अच्छे अस्पताल में तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी. आर्थिक परेशानी के कारण बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं.रातभर सो नहीं पाती है बच्ची, मददगार का इंतजार:
सिनी के परिवार के पास पीएच राशन कार्ड है, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं है. बसंती के अनुसार, दर्द होने पर बेटी रात भर रोती है. आंख से लगातार पानी निकलने पर मक्खी तंग करते हैं. परिवार वाले बेटी की आंख के इलाज में मदद का इंतजार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

