मुसाबनी.
सुरदा वेलफेयर मैदान में झामुमो मुसाबनी प्रखंड की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू , झामुमो नेता सागेन पूर्ति, कान्हू सामंत उपस्थित थे. इसमें प्रखंड की 19 पंचायतों के 99 बूथों की समीक्षा की गयी. प्रखंड सचिव महेश्वर हांसदा ने बैठक का संचालन किया. महेश्वर हांसदा ने प्रखंड के बूथ वार झामुमो को मिले वोटों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. मौके पर सभी पंचायत अध्यक्षों ने योजनाओं की सूची विधायक को सौंपा. मौके पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी की जीत हुई है. कार्यकर्ताओं के सहयोग से आने वाले दिनों में पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा की प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. मौके पर चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायत एवं बूथ कमेटी को विधायक ने सम्मानित किया. समीक्षा बैठक में कालीपद गोराई, सौरभ चक्रवर्ती, तुषारकांत पातर, मुखिया सुकरमनी हेंब्रम, रामचंद्र मुर्मू, उप मुखिया साना लामा, हरीश भकत, गौरांग महाली, लोबिन सबर, कानू टुडू, गीता माहली, जोबा माझी, सुभाष मुर्मू, सुरेश माहली समेत बड़ी संख्या में झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

