घाटशिला. छोडुंगरी पहाड़ स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर का गुरुवार को विधायक सोमेश सोरेन ने निरीक्षण किया. विधायक अपने समर्थकों के साथ पैदल पहाड़ पर चढ़कर मंदिर पहुंचे और भोलेबाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने धार्मिक स्थल की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धाम के समग्र विकास पर विचार-विमर्श किया. मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा की. मौके पर जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी, संयोजक मंडली प्रमुख बागराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सुशील मार्डी, गणेश टुडू, विराम सोरेन सहित पार्टी के कार्यकर्ता और सार्वजनिक प्राचीन सिद्धेश्वर धाम समिति के सदस्य उपस्थित थे.
केंदाडीह सीएचसी में स्वास्थ्य मेला में शामिल हुए विधायक:
विधायक ने गुरुवार को केंदाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में की गयी यह सराहनीय पहल है. राज्य के सभी प्रखंडों में 6 से 10 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हो रहा है. इन मेलों में सभी वर्गों के मरीजों की निःशुल्क जांच कर उचित इलाज किया जा रहा है, ताकि राज्य के जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी, संयोजक मंडली प्रमुख बागराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, काजल डॉन, सुनील किस्कू, गणेश टुडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

