जादूगोड़ा
. जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क पर राजदोहा गांव के समीप बुधवार शाम में ट्रक और बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें राजदोहा के प्रमुख नगर निवासी रवींद्र हेम्ब्रम की मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से जादूगोड़ा की ओर आ रहे ट्रक ने धोबनी गांव के पास अचानक ब्रेक ले लिया. इससे उसके पीछे आ रहे रवींद्र ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से जोरदरा टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार रवींद्र नाथ हेंब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जादूगोड़ा थाना को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल ले गयी. जहां डॉक्टरों ने रवींद्र हेम्ब्रम को मृत घोषित कर दिया. पीछे बैठी उसकी बहन फूलमनी हेंब्रम गंभीर रूप से घायल है. उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गयी. उनका कहना है कि सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. भारी वाहनों द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से अक्सर घटना घट रही है. जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. घटना की विस्तृत जांच की जायेगी. रवींद्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रवींद्र किसी मेडिकल दुकान में काम करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

