घाटशिला. घाटशिला के काशिदा स्थित बीडीएसएल महिला कॉलेज में शुक्रवार को सोलर ऊर्जा सिस्टम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने फीता काटकर व बटन दबाकर किया. उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों की समस्याओं व सुझावों को सुना. उन्होंने कहा कि यह सोलर सिस्टम कॉलेज में स्थायी और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा नहीं आयेगी. बिजली की समस्या नहीं होगी. मौके पर जगदीश भकत, प्रमुख सुशीला टुडू, काजल डॉन, मुखिया पार्वती मुर्मू, प्रफुल्ल हांसदा, कालीपद गोराई, सोनाराम सोरेन, अंपा हेंब्रम, सुशील मार्डी, सुखलाल हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

