बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा के सीपीआइ (एम) लोकल कमेटी के सचिव चितरंजन महतो के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया. प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया पर रोक लगाने के संबंध में निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिला सदस्य स्वपन कुमार महतो ने बताया कि एसआइआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और जनप्रतिनिधित्व अनिवार्य हो, किसी भी नागरिक का नाम हटाने से पहले लिखित सूचना और अपील का अधिकार हो, दस्तावेज आधारित बहिष्कार नहीं चलेगा, जन्म से भारतीय वोटर भी भारतीय है, एसआइआर प्रक्रिया को रोका जाए, जब तक सभी नागरिक अधिकार समूह की सम्मिलित समीक्षा ना हो आदि मांगें शामिल हैं. कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

