डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत में डोकाघुटू गांव से निश्चिंतपुर गांव तक सड़क दयनीय स्थिति में हैं. सड़क पर कीचड़ के कारण पैदल चलना भी दूभर है. उक्त सड़क के निर्माण की मांग पर डोकाघुटू व आसपास के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया जब तक जन आंदोलन नहीं होता है, तब तक आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होती है. लोगों की परेशानी से पदाधिकारियों का कोई सरोकार नहीं है. पंचायत फंड की अधिकतर राशि को पेयजल के नाम पर खर्च कर दिया जा रहा है. पुराने नलों में जलमीनार बना दी जा रही है. पहले पंचायत की राशि से ग्रामीणों की जरूरत के हिसाब से ग्रामसभा कर बनाये जाते थे. अब जलमीनार निर्माण में राशि सिमट जा रही है. सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है डोकाघुटू और निश्चिंतपुर गांव की दूरी मात्र एक किमी है. हर साल 200 फीट लंबी पीसीसी सड़क बनायी जाती, तो अबतक पूरी सड़क पक्की हो गयी होती. दलदल से मुक्ति मिल जाती. ग्रामीणों को उम्मीद है कि बीडीओ गंभीरता से लेकर सकारात्मक पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

