पोटका.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली राज्य सरकार को हल्दीपोखर साहू पाड़ा की सुधि लेने की जरूरत है. यहां के ग्रामीण मुश्किल हालात में जी रहे हैं. प्रशासन साहू पाड़ा के ग्रामीणों को जलजमाव से हो रही परेशानियों का निदान करे. श्री मुंडा सोमवार को हल्दीपोखर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. हल्दीपोखर निवासी शक्ति मंडल, नीलकांत मंडल, रीता मंडल, मुन्नू गोप आदि ने साहू पाड़ा मे जलजमाव की स्थिति से श्री मुंडा को अवगत कराते हुए समस्या के निदान की मांग की. मौके पर जिप सदस्य सूरज मंडल, मनोज कुमार सरदार, दुलाल मुखर्जी, सुरजीत कुंडू, जयहरि सिंह मुंडा, उज्वल मंडल, माधव सिंह मुंडा, कुशराम सिंह मुंडा (चाकुलिया), जयपाल मुंडा आदि उपस्थित थे.भोगनाडीह में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ना दुर्भावना से ग्रसित कदम
पूर्व सीएम ने कहा कि हूल दिवस पर झारखंड के भोगनाडीह में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने की कार्रवाई सरकार के इशारे पर दुर्भावना से ग्रसित होकर की गयी है. भोगनाडीह शहीद स्थल है. वहां शहीद वीर सिदो- कान्हू, चांद- भैरव को श्रद्धांजलि अर्पित करने सभी जाते हैं, लेकिन हूल दिवस पर आम जनता पर जुल्म ढाया जाना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि झूठे मामले गढ़ कर पुलिस ने निर्दोष को फंसाने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

