पटमदा.
जमशेदपुर से बोकारो जा रही शहंशाह बस मंगलवार की सुबह डिमना लेक से सटे बोड़ाम थाना के हलुदबनी टीओपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हलुदबनी के पास खेत में जा घुसी. इस घटना में यात्री बाल-बाल बच गये. इस बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. बोड़ाम पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस का आधा हिस्सा खेत में जा घुसी. बस पलटने से बच गयी, इससे यात्री बाल-बाल बच गये. सभी सवारियों को दूसरी बस से बोकारो भेजा गया. थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि हलुदबनी टीओपी के पुलिसकर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर दूसरे बस से बोकारो भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

