मुसाबनी. बागजाता माइंस के ठेका मजदूरों की हड़ताल के मुद्दे पर सोमवार को मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता होनी थी. इसमें बागजाता माइंस की ठेका कंपनियों के प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं हुए. इस कारण एसडीओ सुनील चंद्र ने वार्ता स्थगित कर दी. एसडीओ ने 27 फरवरी को उनके कार्यालय में बागजाता माइंस के सभी संवेदकों के साथ यूसीआइएल प्रबंधन को उपस्थित होने का आदेश दिया है. एसडीओ के समक्ष ठेका मजदूरों ने बागजाता माइंस प्रबंधक रोहित कुमार पर मजदूर विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्हें बागजाता से हटाने की मांग की. एसडीओ ने कहा कि इस मुद्दे पर अगली बैठक में बात होगी. वार्ता में डीएसपी संदीप भगत, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, माइंस मैनेजर रोहित कुमार ,अपर प्रबंधक टी भट्टाचार्य, सीआई शरद चंद्र बेरा ,जिला परिषद प्रतिनिधि बुद्धेश्वर मुर्मू ,भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री वीर बहादुर सिंह ,हाबलू गोप, सिंहभूम ठेका मजदूर संघ बागजाता के अध्यक्ष रुपाई हांसदा ,राम मारडी, चंदराय हासदा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे. बागजाता माइंस के हड़ताली ठेका मजदूरों ने वार्ता से पूर्व प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बागजाता माइंस के मैनेजर रोहित कुमार को हटाने की मांग की. इस संबंध में पोस्टरों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है