डुमरिया. डुमरिया के रांगामाटिया सिदो-कान्हू फुटबॉल मैदान में बुधवार को यंग स्टार क्लब की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें 16 टीमें भाग लिया. फाइनल मैच सुपर इलेवन ए मुसाबनी व सुपर इलेवन बी मुसाबनी के बीच हुआ. इसमें सुपर इलेवन ए विजेता बना. विजेता को ट्रॉफी के साथ 11 हजार व उप विजेता को ट्रॉफी के साथ 7,500 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया. इसके अलावा बेस्ट बेट्समैन व बेस्ट फील्डर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दिलीप पंडा, बसंत मदिना, संजीत महापात्र व सुशील बारिक उपस्थित थे. आयोजकों में आशीष गिरि, अमित गिरि, अजीत गिरि, देवाशीष गिरि, सुनील गिरि, प्रदीप मदिना, विशाल महापात्र, संजीत गिरि, राहुल मदिना, सुमित गिरि, विभेश गिरि, निवास महाकुड, असीम गिरि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

