पोटका. घाटशिला उपचुनाव को लेकर आदर्श आचारसंहिता लग चुकी है. इसी को लेकर पोटका के रसूनचोपा चेकपोस्ट में कड़ाई से जांच की जा रही है. सोमवार रात में सघन जांच के दौरान 12 लाख 28 हजार 400 रुपये अलग-अलग लोगों से जब्त की गयी. ये रुपये ओडिशा से झारखंड लाया जा रहा था. इसी बीच रसूनचोपा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के दौरान मजिस्ट्रेट पद्मलोचन महतो की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ लाखों रुपये जब्त किये. इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान दल-बल के साथ उपस्थित रहे. रात करीब आठ बजे मंझारी निवासी सुनीता सवैया को सबसे पहले पकड़ा गया. उनके पास से 6.80 लाख रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में सुनीता ने बताया कि वह यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाती हैं, जिसे वह हल्दीपपोखर स्थित यूनियन बैंक में जमा कराने जा रही है. कागजात सही नहीं पाये जाने पर राशि जब्त कर ली गयी. इसी तरह अन्य तीन लोगों से भी राशि जब्त की गयी. दूसरे व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये, तीसरे व्यक्ति से एक लाख 26 हजार 400 रुपये और चौथे व्यक्ति से 78 हजार रुपये बरामद की गयी. मजिस्ट्रेट पद्मलोचन महतो ने कहा कि चार अलग-अलग वाहनों से जांच के दौरान 12.28 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. इन रुपयों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही चेकपोस्ट पर जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

