बरसोल. पीएमश्री प्लस टू उवि खंडामौदा में बुधवार को शिक्षक-अभिभावकों की बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. मैट्रिक और इंटर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीओ राजा राम मुंडा व विशिष्ट अतिथि मुखिया पंचानन मुंडा और गणेश मुंडा उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासित रहकर पढ़ाई करें. मैट्रिक में विद्यालय की प्रथम टॉपर तपासुन खातून, द्वितीय टॉपर रूद्र नायक और तृतीय पल्लव कपाट को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इंटर विज्ञान में प्रथम टॉपर जसबंत बेरा, द्वितीय आयुष बारीक़ और तृतीय त्रिदेव कामिला, इंटर कला में प्रथम टॉपर मीता महतो, द्वितीय रूपा नायक और तृतीय सुभम मुंडा को सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष दीनानाथ महतो, शिक्षक पूर्णेन्दु हांसदा, मृणाल घोष, उषा बाकसाल समेत आदि अभिभावक उपस्थित थे. विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा निमंत्रण देने के तरीके की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. विद्यालय के बच्चे बैंड बाजा और लाउडस्पीकर लेकर गली, मोहल्ले और बस्तियों में पहुंचे. बैंड-बाजे के साथ लोगों को एकत्रित किया गया. लाउडस्पीकर से सभी ग्रामीणों को अभिभावक शिक्षक बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य की इस अनोखी पहल की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

