13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : टीमवर्क से श्रेष्ठ प्रदर्शन करें छात्र : कुलपति

सोना देवी विश्वविद्यालय में चार दिवसीय खेल उत्सव इग्नाइट-2025 शुरू

घाटशिला. सोना देवी विश्वविद्यालय में चार दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव इग्नाइट-2025 का शुभारंभ मंगलवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. एसडीयू स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से 13 दिसंबर तक चलने वाले आयोजन का नेतृत्व इंचार्ज डॉ अनिल जॉन ने किया. उद्घाटन समारोह में कुलपति डॉ ब्रज मोहन पाट पिंगुआ ने कहा कि इग्नाइट विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को नयी ऊंचाई देगा. उन्होंने छात्रों को खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी. कुलसचिव गुलाब सिंह आजाद ने खेल उत्सव को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग, मशाल प्रज्ज्वलन और ऊर्जावान जुंबा प्रस्तुति से हुई. उद्घोषणा सोनल कुमारी ने की. पहला मुकाबला क्रिकेट का हुआ. इसमें कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने स्वयं खेलकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया. नाइट्स (ब्लू) और वॉरियर्स (येलो) टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. खेल उत्सव के संचालन में डॉ शिवचंद झा, डॉ मनोरंजन वर, डॉ देवब्रत रॉय, पतत्रि माली, प्रिंसी कुमारी, किशोर महाकुड़, सोनल कुमारी, शेख आदिल नजीर और विनय प्रकाश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अगले चार दिनों में एथलेटिक्स, इनडोर गेम्स और विभिन्न टीम इवेंट्स का रोमांच देखने को मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी से खेल भावना बनाये रखने की अपील की.

गणतंत्र दिवस परेड में सोना देवी विवि के छात्र का चयन

घाटशिला. घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक थर्ड सेमेस्टर के छात्र देवऋषि कश्यप गणतंत्र दिवस-2026 पर नयी दिल्ली में आयोजित आरडीसी (रिपब्लिक डे कैंप) परेड में शामिल होंगे. नयी दिल्ली में चल रहे एनसीसी के आरडीसी कैंप में उनकी प्रतिभा के आधार पर चयन किया गया है. देवऋषि कश्यप को हाल में जमशेदपुर में 721 कैडेटों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया था. एनसीसी शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ ड्रिल का पुरस्कार हासिल किया. परेड में हिस्सा लेकर वे झारखंड राज्य और सोना देवी विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ायेंगे. इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी है. कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने देवऋषि कश्यप को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel