20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : रैगिंग होने पर तुरंत जानकारी दें विद्यार्थी : शंकर

बहरागोड़ा कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस व एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित

बहरागोड़ा. बहरगोगड़ा कॉलेज में मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस व एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन उत्साह, गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पारस्परिक सम्मान, भाइचारा और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की भावना को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लॉ कॉलेज के प्रवक्ता संजीव कुमार बिरुली ने रैगिंग रोकने के लिए बने कानूनी प्रावधानों की विस्तार पूर्वक व्याख्या की. छात्रों को कानून के दायरे व उनके अधिकारों से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि रैगिंग केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों के विरुद्ध एक अपराध है. डॉ श्रद्धा सुमन ने अपने डॉक्टरी छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक मित्रता और आपसी सहयोग का महत्व बताया. अभिभावकों का प्रतिनिधित्व निरूपम महंती ने किया, जिन्होंने बच्चों के भावनात्मक विकास और सुरक्षित माहौल पर जोर दिया. बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने रैगिंग रोकने में पुलिस और कॉलेज प्रशासन के संयुक्त प्रयासों की भूमिका स्पष्ट की. छात्रों से अपील की गयी कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें. मंच का संचालन विजेता मीनाक्षी तिरू ने किया. प्राचार्य डॉ बेहरा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया. मौके पर कौशिक महतो, प्रस्तुत रैगिंग विरोधी जागरुकता वीडियो ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel