घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के पावड़ा मांझी परगाना महाल भवन के निकट दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को पावड़ा आदिवासी यूथ क्लब के अध्यक्ष सुजान हांसदा के नेतृत्व में शुरू हुआ. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार शाम को खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. शनिवार को सेमीफाइनल मैच लेदा और बारीडीह टीम के बीच खेला गया. रविवार को इसी मैदान में फाइनल मैच खेला जायेगा. मंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दे रही है. खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने की आवश्यकता है. मौके पर मांझी परगना महाल के देश परगाना बैजू मुर्मू, ग्राम प्रधान राजेश हेंब्रम ने मंत्री रामदास सोरेन को माला पहना कर स्वागत किया. आदिवासी युद्ध क्लब पावड़ा के अध्यक्ष सुजन हांसदा, सचिव कुसुम हांसदा ने संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय फुटबॉल खेल का समापन रविवार को होगा. इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं. 40 से अधिक उम्र के जो भी लोग हैं उनके बीच भी फुटबॉल प्रतियोगिता अलग से होगी. प्रथम पुरस्कार 10 हजार व ट्रॉफी और खस्सी, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार और ट्रॉफी व खस्सी, तृतीय पुरस्कार 6 हजार, ट्रॉफी और खस्सी, चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार, ट्रॉफी और खस्सी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. मौके झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, कान्हू सामंत, मुसाबनी के पूर्व जिप सदस्य बाघराय मार्डी, मुखिया पार्वती मुर्मू, प्रफुल्ल हांसदा, सुनाराम सोरेन, सुनील मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, मेघराय बेसरा, सुनील मुर्मू, काजल डॉन आदि उपस्थित थे. फुटबॉल खेल का संचालन अपा हेंब्रम ने किया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है