गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुब्रत विश्वास ने ध्वज फहरा कर किया. अध्यक्ष डॉ विश्वास ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करता है. इंडोर गेम में शतरंज और कैरम बोर्ड व आउटडोर गेम में फुटबॉल का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्राचार्य डॉ बसंत पंडित ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच टीम वर्क, सहयोग की भावना व उमंग को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी राजेश्वर वर्मा ने किया. मौके पर सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप कुमार ठाकुर, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, डॉ अंजू कुमारी, नमिता भगत व कार्यालय प्रमुख कमलेंदु राय समेत बीएड संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. खेलकूद का समापन शुक्रवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

