11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : खेलकूद से विद्यार्थियों का होता है मानसिक विकास : तन्मय

सालबनी. स्वामी विवेकानंद कॉलेज में खेल महोत्सव का आयोजन

गालूडीह .

स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुक्रवार को संपन्न हुआ. मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास, डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी, ट्रस्टी श्रेया विश्वास, प्राचार्य डॉ बसंत पंडित व शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व मशाल जलाकर पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया. तीन दिनों तक चले इस खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, टीम गेम्स व अन्य खेल स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया.

अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन व आपसी सहयोग का उत्कृष्ट परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने व हार-जीत से ऊपर उठकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. समापन समारोह में खेल प्रशिक्षक राजेश्वर वर्मा व शिक्षकों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. डायरेक्टर तन्मय सिंह सोलंकी ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा जीवन में अनुशासन, नेतृत्व एवं आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है.

किस खेल में कौन बने विजेता

शतरंज : विजेता मनजीत भगत एवं उपविजेता जयंत गिरी

कैरम बोर्ड : विजेता आनंद पात्र एवं संग्राम हांसदा, उपविजेता दीपक कुमार एवं पारुल पांडे

स्पून रेस : विजेता परिणीता माझी, उपविजेता लीना द्वारिया

100 मीटर दौड़ (बालक ग्रुप) : प्रथम स्थान सोनाराम टुडू, द्वितीय शिव शंकर तथा तृतीय जयंत गिरी 100 मीटर दौड़ (बालिका ग्रुप) : प्रथम स्थान अलादी हेंब्रम, द्वितीय पूजा नायक तथा तृतीय जोबा सोरेन शॉट पुट (बालक ग्रुप) : सोनाराम टुडू प्रथम स्थान, शिव शंकर द्वितीय, जयंत गिरी तृतीय

शॉट पुट (बालिका ग्रुप) : प्रथम स्थान उर्मिला किस्कू, द्वितीय डांगी हांसदा, तृतीय धनी महाली

स्लो बाइक रेस (बालिका ग्रुप) : प्रथम स्थान परिणीता माझी, द्वितीय रूपा सोरेन, तृतीय मुकुलिका महतो

स्लो बाइक रेस (बालक ग्रुप) : प्रथम स्थान कृष्णा महतोमौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, राजेश्वर वर्मा, सुंदरम प्रियदर्शी, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, कुमारी प्रियंका, डॉ अंजू कुमारी, नमिता भगत तथा कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel