डुमरिया . डुमरिया प्रखंड की बांकीशील पंचायत स्थित बाकुलचंदा गांव के पीएससी भवन के उपरी तल्ले में हेल्पिंग हैंडस फाउंडेशन की ओर से संचालित अनाथ वृद्धा आश्रम का गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने निरीक्षण किया. उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्ध- वृद्धाओं से मिलकर उनका हाल जाना. डीसी ने आश्रम एक- एक कमरे में जाकर व्यवस्था को देखा. उन्होंने यहां रह रहे असहाय वृद्धाओं के बीच कंबल व कपड़ों का वितरण भी किया. एक दिव्यांग को वैशाखी प्रदान किया. एक वृद्ध महिला की स्थिति काफी नाजुक देखते हुए उपायुक्त ने उसे सदर अस्पताल रेफर करने को कहा. एक वृद्ध ने उपायुक्त से एक गजल सुनने का अनुरोध किया तो उपायुक्त ने खुशी-खुशी इसे स्वीकारा. वृद्धा ने ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन गाना गाकर सुनाया. उपायुक्त ने सभी का हौंसला बढ़ाया. इस अनाथ वृद्धा आश्रम में वर्तमान में आठ लोग हैं. इसमें एक महिला भी है. जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें आज डीसी के आदेश पर सदर अस्पताल भेजा गया. कुछ बुजुर्गों के पेंशन, आधार कार्ड, बैंक खाता नहीं होने की बात सामने आयी, जिसपर बीडीओ डुमरिया को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. उपायुक्त ने वृद्धाश्रम की आवश्यकताओं की जानकारी ली. उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिया कि भोजन की गुणवत्ता और पोषण स्तर पर विशेष ध्यान रखा जाए.
पितामाहली के नाला पर पुलिया निर्माण की बात कही
डीसी ने यह भी कहा कि पितामाहली के गाडियाटांडी टोला जहां से झुलसी महिला को खटिया से ढोकर एंबुलेंस तक लाया गया था. वहां सड़क व पुलिया बनेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश विभाग को दिया गया. मौके पर बीडीओ निलेश मुर्मू, सीएचसी के डॉ पराव माझी, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, संस्था के केएल माहली, पंसस हरक्यूलस तियु आदि उपस्थित थे.
बाकुलचंदा का स्कूल भवन जर्जर, डीसी ने 4 कमरे बनाने की बात कही
ग्रामीणों ने उपायुक्त को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बाकुलचंदा के जर्जर भवन की स्थिति से अवगत कराया. इस पर डीसी कहा कि आवेदन दें. चार कमरों का नया भवन का निर्माण कराया जायेगा. उपरबांकीशोल के क्रशर से गिट्टी लेकर जा रहे बड़े- बड़े वाहनों से भीड़ भाड़ वाले गांव के चौक को जाम किए जाने के कारण स्कूली बच्चे रोज परेशान हो रहे हैं. इस शिकायत पर उपायुक्त ने स्कूल के समय नो एंट्री लगाने का निर्देश बीडीओ को एसडीओ से संपर्क स्थापित कर लागू करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

