पटमदा.
पटमदा के साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी मैदान में स्वर्गीय सोमनाथ मण्डल की स्मृति पर शनिवार व रविवार दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जय मां काली क्रिकेट टीम, बामनी की ओर से किया गया. 16 टीमों ने भाग लिया. रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मां काली इलेवन व सारजमदा इलेवन के बीच खेला गया. सारजमदा इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन का विशाल स्कोर बनाया. जय मां काली इलेवन सारजमदा इलेवन की टीम 4 ओवर में 3 विकेट खो कर 35 रन ही बना सकी. पुरे टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी व गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जय मां काली इलेवन के ऑलराउंडर सौमिक मण्डल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्हें 1000 रुपया और एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच बिक्की कर्मकार को चूना गया. विजेता सारजमदा इलेवन को 22,000 रुपया व ट्रॉफी, उपविजेता जय मां काली इलेवन बामनी को 15,000 रुपया व ट्रॉफी, तृतिया बांगुड़दा व चतुर्थ घोड़ानेगी दोनों टीमों को 6000-6000 रूपया व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौमिक, मंगल, जयदेव, धर्मेंदर, बिट्टू, आशीष, शुभम, राकेश, कॉमेंटेटर राजेश कुमार मान्ना का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

