घाटशिला. बीडीएसएल महिला कॉलेज में रविवार को संस्थापक संतलाल अग्रवाल (संतू बाबू) की 29वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. रजिस्टर्ड सोसाइटी की सचिव पार्वती मुर्मू ने कहा कि संतू बाबू ने उस दौर में महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया था, जब महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी कठिन माना जाता था. उन्होंने 1982 में डिग्री महिला महाविद्यालय की नींव रखी. बीडीएसएल गर्ल्स स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की. प्रभारी प्राचार्या प्रो पुष्पा गुप्ता ने कहा कि संतलाल अग्रवाल, जिन्हें लोग श्रद्धा से संतू बाबू कहा करते थे, ने तब यह कॉलेज खड़ा किया जब क्षेत्र की अधिकांश छात्राएं इंटर के बाद उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थीं. संतू बाबू का सपना था कि निर्धन एवं ग्रामीण छात्राएं भी डिग्री की पढ़ाई कर आगे बढ़े. मौके पर देवयानी मुर्मू, अरूप चौधरी, प्रो डॉ देवी प्रसाद कुंडू, डॉ शेखर मल्लिक, रतन दे, गणेश मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

