घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग की ओर से बुधवार को संताली भाषा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय संताली साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. वहीं आदि नीति डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से प्रायोजित सूर्या व कुंती बेसरा स्कॉलरशिप-2026 के तहत चयनित 10 विद्यार्थियों को विधायक सोमेश सोरेन व फाउंडेशन की निदेशक नितिशा बेसरा ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र व छात्रवृत्ति प्रदान की. कार्यक्रम में संताली साहित्य के योगदान के लिए विभागाध्यक्ष मानिक मार्डी, बसंती मार्डी, डॉ. सींगो सोरेन और शंकर महली को अंगवस्त्र व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.
प्लस टू के बाद ही तय होता है करियर, पढ़ाई और भाषा दोनों पर दें ध्यान :
विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने विद्यार्थियों से अपनी भाषा व संस्कृति पर गर्व करने और उसके संरक्षण व विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. कहा कि केजी से प्लस टू तक बच्चों का भविष्य मुख्य रूप से माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन में बनता है. लेकिन प्लस टू के बाद छात्र स्वयं परिपक्व होकर अपने भविष्य के निर्णय लेते हैं. यही दौर सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यहीं से करियर की दिशा तय होती है. नयी शिक्षा नीति के तहत अब प्लस टू की पढ़ाई का महत्व और बढ़ गया है. भविष्य की नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में प्लस टू योग्यता को प्राथमिकता दी जायेगी. छात्रों से अपील की है कि पढ़ाई बीच में न छोड़ें. सरकार हरसंभव मदद करेगी. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, कुंती बेसरा, साहित्यकार सालखू मुर्मू और आदि नीति के निदेशक नितिशा बेसरा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया.प्राचार्य ने विधायक से कॉलेज को अतिरिक्त भूमि मुहैया कराने की मांग की
प्राचार्य डॉ चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया और कहा कि स्व. मंत्री रामदास सोरेन का इस कॉलेज से गहरा संबंध रहा है. उन्होंने विधायक निधि से भव्य मुख्य द्वार का निर्माण कराया था. उन्होंने ने कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए 170 करोड़ रुपये की योजना और 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि देने का आश्वासन दिया था, जिसका प्रस्ताव फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग में लंबित है. प्राचार्य ने आग्रह किया कि विधायक से कॉलेज को अतिरिक्त भूमि मुहैया कराने व परिसर का विस्तार और बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स शुरू करवाने की मांग की. इससे पूर्व घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन काकॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी व छात्रों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत संताली लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. छात्राओं ने पारंपरिक गोट जोहार प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया, जबकि इंग्लिश विभाग के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो इंदल पासवान और धन्यवाद ज्ञापन मानिक मार्डी ने किया. मौके पर डॉ डीसी राम, डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ महेश्वर प्रमाणिक, डॉ संजेश तिवारी, प्रो राम विनय कुमार श्याम, डॉ मो सज्जाद, प्रो अर्चना सुरीन समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

