घाटशिला.
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित धनतेरस उपहार योजना का लकी ड्रॉ उत्साहपूर्वक शनिवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य नथमल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बीना नागपाल और नन्ही आन्या ने संयुक्त रूप से किया. ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार संगीता अग्रवाल को मिला. इन्हें 10 ग्राम के 5 चांदी के सिक्के प्रदान किए गये. द्वितीय पुरस्कार भर्मा प्रसाद अग्रवाल और अमित अग्रवाल (बिल्लू) को मिला. दोनों को 10 ग्राम के 3 चांदी के सिक्के मिले. तृतीय पुरस्कार (10 ग्राम के 2 चांदी के सिक्के) अनीता अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सोनी जैन और उमंग कानोडिया को प्रदान किया गया. मंच की ओर से बताया गया कि जिन प्रतिभागियों का नाम विजेताओं की सूची में शामिल नहीं हुआ है, उन्हें 5 ग्राम का चांदी का सिक्का प्रोत्साहन उपहार के रूप में दिया जायेगा. मौके पर मंच के अध्यक्ष सिद्धार्थ झुनझुनवाला, सचिव अजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुनील जैन, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शुभम जैन और कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

