घाटशिला.
घाटशिला थाना क्षेत्र के कालचिती गांव के पास गुरुवार की शाम सड़क हादसे में दो युवक और एक महिला घायल हो गये. घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, हीरागंज रामचंद्रपुर गांव निवासी मंगल सिंह (32) और पश्चिम बंगाल के कुचिया निवासी रवि महली (22) मोटरसाइकिल (जेएच 05 बीएक्स 9020) से मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान कालचीती गांव के पास सड़क पर पैदल जा रही महिला हिमानी महतो (70) को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. हादसे में दोनों युवक और महिला घायल हो गये. महिला हिमानी महतो का गांव में ही प्राथमिक उपचार कराया गया, जबकि मंगल सिंह और रवि महली को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. मंगल सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक डॉ आरएन टुडू ने उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर ग्रामीणों ने निजी व्यवस्था से उन्हें जमशेदपुर पहुंचाया. वहीं रवि महली को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि 108 एंबुलेंस के लिए बार-बार फोन किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. सूचना मिलने पर घाटशिला थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची. मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

