चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की बीरदोह पंचायत के दो पड़ोसी गांव तिलबनी और ढेंगाम के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. विवाद की शुरुआत जंगल की लकड़ी को लेकर हुई, जो अब तालाब के पानी पर आकर ठहर गयी है.मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तिलबनी की महिलाएं जलावन के लिए लकड़ी लेने ढेंगाम के पास जंगल में गईं. वे झाड़ियां और सूखे पेड़ की टहनियां काटकर घर ले जा रही थीं, लेकिन ढेंगाम की महिलाओं ने इसका विरोध किया. इसके बाद वनरक्षक को सूचना देकर बुलाया गया और तिलबनी की महिलाओं को रोका गया, साथ ही जलावन के लिए ले जायी जा रही लकड़ी जब्त कर ली गयी . तिलबनी की महिलाएं इस घटना से अपमानित महसूस करने लगीं और बदला लेने का निर्णय लेकर गांव के बड़े तालाब में ढेंगाम के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी. शनिवार सुबह से तिलबनी गांव के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं तालाब के किनारे पहरेदारी कर रही हैं. उन्होंने ढेंगाम के लोगों को तालाब में नहाने और पानी इस्तेमाल करने से रोक दिया है. इस स्थिति ने दोनों गांवों के बीच तनातनी बढ़ा दी है. अब ढेंगाम के लोग शिकायत लेकर पंचायत मुखिया के समक्ष पहुंचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है