चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशेली पंचायत के बालीबांध में भूमिगत नहर निर्माण व पाइप लाइन बिछाने के काम को लेकर किसानों और ग्रामीणों में भारी रोष है. किसानों ने बताया कि राजश्री कंस्ट्रक्शन ने नहर के काम के लिए खेतों में गड्ढे खोदकर छह महीने से छोड़ दिया है. बारिश के कारण उक्त गड्ढों में पानी भर गया है और दलदल हो गया है. खेतों में हल चलाना मुश्किल हो गया है. पाइप बिछाने के लिए सड़क को बीचो-बीच काट दिया गया. उसकी भी मरम्मत नहीं की गयी. मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. बारिश में मिट्टी के बह जाने से अब लोगों को इस सड़क से होकर गुजरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के कर्मी सड़क की मरम्मत करने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहा कि पहले खेतों में मिट्टी भरने का काम किया जाए उसके बाद सड़क की मरम्मत करने दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

