बोड़ाम. बोड़ाम के भुला पंचायत भवन में रविवार को पटमदा बोड़ाम प्रीमियर लीग सीजन वन के 120 खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें आठ टीमों के मालिकों ने 15-15 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने टीम में खरीदा. कमेटी की ओर से सभी टीम मालिकों को 15 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 80,000 दिया गया था. बिरखाम रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 43,000 की बोली लगाकर रसीनाथ हांसदा को, लावा लायंस ने 20,000 की बोली लगाकर पिंटू माझी को, टीम पार्थ ने 19,000 की बोली लगाकर अमित महतो को, कमलपुर क्लासिक ने 18,000 की बोली लगाकर पियूष दत्ता को, अदिति एक्सप्रेस ने 18,000 की बोली लगाकर मृणाल गोराई को, रसिकनगर इलेवन ने 15,000 की बोली लगाकर आशीष गोप व प्रदीप कुमार को खरीदा. ऑक्शन में आठ टीमों के मालिक तपन गोराई, दीपंकर सिंह, विक्की सिंह, गंगाधर महतो, उत्तम गोराई, ऋष्टिचरण, भास्कर महतो, सुशांत और आइकॉन प्लेयर केशव गोप, दलगोबिंद सिंह, कंचन मोहंती, रजनीकांत सिंह, कपिल मिश्रा, कमेटी के अध्यक्ष शिक्षक विजय सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदरसिंह, शिवशंकर महतो, निश्चय फाऊंडेशन के तरुण कुमार, कमेंटेटर राजेश मान्ना, कमेटी के सदस्य सुशांत, भरत, गोपेन, नीलकमल, सुमन, भाग्य, राजा, बृंदावन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

