धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष डॉ तपन कुमार गोराई की अध्यक्षता में हुई. शिक्षक अभिभावकों से दूरभाष पर संपर्क कर छात्रों को विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके लिए प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलेगा. स्कूल में शिक्षकों की कमी को देखते हुए दुर्गा पूजा के बाद एसएमसी का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी व उपायुक्त से मिलेगा. विद्यालय के पिछले हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगेगा. छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मोनिका नाथ को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. यह प्रशिक्षण तीन माह का होगा. बैठक में उपाध्यक्ष आनंद साव, मुखिया विलासी सिंह, प्रधानाध्यापक निर्मलेंदु महतो, रसीदा खातून, रिजवाना बेगम, सफारा बेगम, बुल्टी कुंडू, शामली सोरेन, रंजीत नमता, करण चंद्र मुर्मू, अंबिका दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

