धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ में रविवार को रामनवमी पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया. आकर्षक झांकियों और युवाओं द्वारा दिखाये गये हैरतअंगेज़ करतबों ने लोगों का मन मोह लिया. युवा बजरंग अखाड़ा समिति का जुलूस नरसिंहगढ़ धर्मशाला से प्रारंभ हुआ. इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन, पूर्व जिप सदस्य आरती समाद, पिंटू कुमार, राधेश्याम शर्मा आदि को सम्मानित किया गया. चौक बाजार हनुमान मंदिर में अखाड़ा खिलाड़ियों ने करतबों का प्रदर्शन किया. यहां थाना प्रभारी मो. अमीर हमज़ा, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह समेत कई अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. रामनवमी समिति धालभूमगढ़ का जुलूस काली मंदिर से निकला, जिसमें राम परिवार और बैल पर सवार शिव-पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. यह जुलूस चारचक्का शिव मंदिर होते हुए नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका पहुंचा और प्रदर्शन के बाद थाना परिसर के समीप समापन हुआ. इसी तरह, रामनवमी समिति नरसिंहगढ़ का जुलूस साहा पाड़ा शिव मंदिर से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए अखाड़ा मैदान में समाप्त हुआ. कार्यक्रम में बैजनाथ सिंह, हरप्रसाद सिंह सोलंकी, नसीम अहमद, नंदन सिंहदेव, मुखिया बिलासी सिंह, मनीषा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है