चांडिल. चांडिल प्रखंड के जायदा स्थित एक होटल में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन के बड़े मामा गुरु चरण किस्कू ने की. बैठक में आगामी 1 मार्च को चौका के चावलीबासा-बड़ामटांड़ में होने वाले कांग्रेस का महा संगम कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित लोगों को पार्टी में शामिल कराये जाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी के साथ गद्दारी की गयी, वैसे लोगों को महागठबंधन के साथी कांग्रेस पार्टी में शामिल न कराये. इस दौरान गुरुचरण किस्कू ने कहा कि सुखराम हेम्ब्रम, तरुण दे, मुर्तेज अंसारी, बुद्धेश्वर मार्डी को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित किया है. इसमें सुखराम हेम्ब्रम, तरुण दे व मुर्तेज अंसारी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की जानकारी मिली है. यदि कांग्रेस ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल कराती है, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता महागठबंधन धर्म नहीं निभाएंगे. इस संबंध में झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व रांची लोकसभा के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय से बहुत जल्द मिलेगा. इस अवसर पर सीएम के छोटे मामा सह केंद्रीय सदस्य चारुचंद किस्कू, सुधीर किस्कू, कार्तिक महतो, ओमप्रकाश लायेक, मंत्री महतो, कृष्ण महतो, अरुण टुडू, बैद्यनाथ टुडू, दिलीप किस्कू, राजू किस्कू, सुदामा हेम्ब्रम, शेख फरीद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है