20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विद्यालय की कई खिड़कियों के शीशे टूटे मिले, बस्ती में वृद्धाओं की समस्याएं सुनीं

केंद्रीय टीम ने उपर पावड़ा आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और सबर बस्ती का किया निरीक्षण

घाटशिला. जनजातीय कार्य मंत्रालय नयी दिल्ली के पीएम जनमन योजना की केंद्रीय टीम के प्रोजेक्ट एसोसिएट दिव्या नंदन बुधवार को घाटशिला प्रखंड के उपर पावड़ा आवासीय विद्यालय पहुंचीं. विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर छात्रों से बात की. विद्यालय में कई खिड़कियों में शीशे नहीं थे. वर्ग 9 और 10 के कुछ छात्र विद्यालय में उपस्थित नहीं थे. सहायक शिक्षक रामनरेश प्रसाद ने बताया कि छात्र पावड़ा परेड में भाग लेने गये थे. दिव्या नंदन ने उपर पावड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. यहां सेविका, सहायिका और केंद्र में आने वाले बच्चों से जानकारी ली. वे ऊपर पावड़ा सबर बस्ती पहुंचीं, लेकिन किसी के निधन के कारण वहां एक भी सबर परिवार मौजूद नहीं था. उन्होंने बस्ती में कुछ वृद्ध महिलाओं से बात की और उनकी स्थिति जानी. लगभग एक घंटे तक निरीक्षण के दौरान घाटशिला प्रखंड की बीडीओ यूनिका शर्मा ने बताया कि उपर पावड़ा आवासीय विद्यालय से संबंधित जिन समस्याओं का प्राक्कलन बना हुआ है, बरसात के बाद कार्य शुरू हो जायेगा. कनीय अभियंता ने बताया कि बड़ाजुड़ी आदर्श पंचायत तथा काशिदा में जो जल मीनार तत्काल कार्य बंद है, उसके बहुत जल्द टेंडर होने वाला है. कार्य भी शुरू होगा. निरीक्षण में जिला और प्रखंड स्तरीय कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें प्रखंड कल्याण प्रभारी संजय साहू, बीपीआरओ धरमु उरांव, कनिष्ठ अभियंता गौरव गुप्ता, राजीव महतो, महिला समूह की सदस्याएं और पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel