चाकुलिया. इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर चाकुलिया में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. चाकुलिया में तीन सार्वजनिक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा होती रही है. विगत वर्ष नया बाजार वन विभाग कार्यालय के समीप मां भवानी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने नयी पूजा की शुरुआत की है. इस वर्ष केएनजे हाई स्कूल मैदान परिसर में भी पूजा की शुरुआत हुई है. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में अब छह जगहों पर दुर्गापूजा होगी. नया बाजार वन विभाग कार्यालय के समीप दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है. युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. आयोजन कमेटी के सदस्य रवि तिवारी ने बताया कि दुर्गा पूजा को वृहद रूप दिया जा रहा है. इसे लेकर समय रहते तैयारी शुरू कर दी गयी है.
आदि योगी की आकृति का होगा पंडाल
केएनजे उवि मैदान में चाकुलिया शारदोत्सव सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पहली बार भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी. दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य का पारंपरिक विधि-विधान के बीच खूंटी पूजन कर लिया गया. समिति के सचिव साइमंस कुमार ने बताया कि इस वर्ष का पंडाल को भगवान शिव के आदि योगी स्वरूप में तैयार किया जाएगा. खूंटी पूजन के मौके पर समिति के सदस्य ऋतिक सिंह, पिंटू साहा, पिंटू ठाकुर, दुर्गा महतो, रोनित महतो, निखिल कुमार, अनिर्बान राय आदि उपस्थित थे.शिल्पी महल में केदारनाथ मंदिर की आकृति का होगा पंडाल
चाकुलिया शिल्पी महल परिसर में विधायक समीर मोहंती के नेतृत्व में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष शिल्पी महल कमेटी की ओर से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. केदारनाथ मंदिर की आकृति का पूजा पंडाल शिल्पी महल परिसर में बनाया जायेगा. पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य विधायक समीर मोहंती के हाथों संपन्न कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

