घाटशिला. कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को घाटशिला थाना का निरीक्षण किया. थाना परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह रूटीन निरीक्षण करीब तीन घंटे तक चला. इसमें थाना की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के अद्यतन, साफ-सफाई व रख रखाव की समीक्षा हुई. डीआइजी ने थाना परिसर में परेड और जवानों की पोशाक का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय में थाना के अभिलेखों व केस रजिस्टर मालखाना की फाइलों की जांच की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को समय पर अद्यतन और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लायी जाये. इस दौरान जो त्रुटियां पायी गयीं, उन्हें सुधारने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने पुलिस कर्मियों से बेहतर समन्वय और अनुशासन बनाये रखने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, मनोज मरांडी, एसआइ रजनीश आनंद, गौतम कुमार, उमेश कुमार, पंकज कालिंदी, एएसआई देवसई भकत, आलोक कुमार, असगर अली समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

